उत्तराखण्ड
मालधन में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए महिला एकता मंच ने चलाया जनसंपर्क और हस्ताक्षर अभियान।
रामनगर।
मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दिशा व दशा सुधारने एवं आगामी 29 अक्टूबर के जुलूस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला एकता मंच ने जनसंपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर दिया है।
महिला एकता मंच द्वारा गोपाल नगर व देवीपुरा में बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में नीमा आर्य ने कहा कि मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ तथा अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी जांच उपलब्ध कराए जाने का मानक है।जनता लगातार सरकार से इन मानकों को पूरा करने की मांग कर रही है परंतु सत्ता पर बैठे हुए लोग जनता की आवाज सुनने के लिए तैयार नहीं है। पूजा ने कहा सामान्य बड़े बीमारियों के इलाज की तो बात ही क्या सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए भी हम क्षेत्रवासियों को बाहर जाना पड़ता है इसी कारण महिला एकता मंच को आंदोलन करने के लिए विवस होना पड़ रहा है।
महिला एकता मंच द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं तथा जनता ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर मालधन अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की स्थापना के लिए शिकायतें दर्ज करनी भी प्रारंभ कर दी है।
हस्ताक्षर अभियान व बैठकों में नीमा आर्या,सरस्वती जोशी, माया बहन, गंगा शाह, गीता आर्या,बिमला बहन,पूजा आर्या,कमला बहन,राधा बहन,चम्पा बहन,आदि महिलाओं समीर दर्जनों महिलाओं ने भागीदारी की।