उत्तराखण्ड
10 मार्च के लिए महिलाओं को इकठ्ठा करने में जुटी महिला एकता मंच, महिलाओं के बीच चलाया जा रहा है जनसंपर्क अभियान।
रामनगर।महिला एकता मंच द्वारा कल शुक्रवार 10 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रात 11 बजे से हिम्मतपुर डोटियाल में मनाया जायेगा। 8 मार्च होली के कारण यह कार्यक्रम 10 मार्च को रखा गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच द्वारा परचे के माध्यम से महिलाओं के बीच में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
कालू सिद्ध, चैनपुरी,पूछड़ी ,देवीपुर बासीटीला,सावल्दे पूर्वी , सावल्दे पश्चिम, हिम्मतपुर डोटियाल, कानिया, सुन्दरखाल समेत दर्जनों गांवों मे मंच जुड़ी महिलाओं ने प्रचार-प्रसार किया तथा कार्यक्रम में भागीदारी का आह्वान किया।
मंच की संयोजिका ललिता रावत ने कहा कि एक तरफ सरकार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में विभिन्न आयोजन कर स्वयं को महिला हितैषी साबित करने का ढोंग करती है और दूसरी तरफ सरकार द्वारा कालेधन की वापसी व रोजगार को लेकर किए गए वायदे झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई व महिलाओ के साथ अपराध की घटनाओ का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे समय में हम महिलाओं को अपने अपने अधिकारों के संघर्षों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
महिला नेत्री कौशल्या ने क्षेत्र के सभी लोगों से शुक्रवार 10 मार्च को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।