उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में मनाया गया विश्व जल दिवस
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में मनाया गया विश्व जल दिवस
रामनगर (नैनीताल)पी०एन०जी० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन०एस०एस० के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन लक्ष्य गीत के साथ श्रमदान किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश नारायण ने स्वयंसेवियों के द्वारा किये जा रहे स्वच्छता अभियान और श्रमदान के कार्य की सराहना करते हुए अपने अपने घरों और गांव में वृक्षारोपण का कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बौद्धिक स्तर में महाविद्यालय के योग विभाग से डॉ० नितिन डोमणे ने स्वयंसेवियो को प्राण ऊर्जा को संरक्षित कर उसका सदुपयोग कर जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग बताया।
तत्पश्चात समाजसेवी योगगुरु सोबन सिंह रावत ने कठिन योगासनों का प्रदर्शन कर युवा स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। साथ ही महाविद्यालय से मुरली कापड़ी ने बताया के किस प्रकार एक छोटा सा विचार हमारे पूरे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है। जंतु विज्ञान से विभागाध्यक्ष डॉ० भावना पंत ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर भू जल के महत्व तथा संरक्षण के बारे में जानकारी दी। इसके उपरांत वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ० के०के० पंत ने स्वयंसेवियों को समय प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जगमोहन सिंह नेगी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वता पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवी प्रेम सिंह बोरा तथा सौरभ बिष्ट तथा प्रयोगशाला सहायक नंदन सिंह रौतेला ने बौद्धिक सत्र के सफल समापन में अपना योगदान दिया।