Connect with us

उत्तराखण्ड

यजदान ने जीता “सामर्थ्य सीजन-3” का खिताब,145 प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

रामनगर।एनडी तिवारी ऑडिटोरियम, रामनगर में पुष्कर सोसायटी (पुष्कर हॉबी क्लासेज) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिता सामर्थ्य (सीजन-3) का भव्य आयोजन हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में सीनियर डांस वर्ग का खिताब यजदान ने अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में

  • द्वितीय स्थान – अभय
  • तृतीय स्थान – लूजर बॉय को मिला।

सब जूनियर वर्ग में

  • प्रथम स्थान – आरव (बरेली)
  • द्वितीय स्थान – पार्थ (रामनगर)
  • तृतीय स्थान – संध्या (रामपुर) को प्राप्त हुआ।

डुएट डांस श्रेणी में

  • प्रथम – एन एन यूनिक
  • द्वितीय – डायनामाइट गर्ल्स
  • तृतीय – संस्कृति युगल रहे।

ग्रुप डांस में

  • प्रथम स्थान – एसडीएस ग्रुप
  • द्वितीय स्थान – हनी डांस क्रू
  • तृतीय स्थान – वाइल्ड फायर क्रू ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीता।

कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर इंडियाज बेस्ट डांसररेडबुल फेम हिमांशी पॉप मौजूद रहीं। संचालन रिम्पी बिष्ट, अजित ठाकुरपंकज गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि प्रणय श्रीवास्तव, कविता गंगोला, डॉ. रेनू शरण, तारा चंद्र घिल्डियाल और अंजली रावत रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडवोकेट अंकित अग्रवाल, एडवोकेट पूरन पांडे, विक्की योगी, कस्तूब चंदोला, अंकुर अग्रवाल, तनुज दुर्गापाल और मोनिका सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों ने पुष्कर सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “उत्तराखंड के सांस्कृतिक विकास में इस संस्था का योगदान अतुलनीय है। युवा वर्ग को नशे से दूर रखने और उनकी प्रतिभा को दिशा देने के लिए इस तरह के आयोजनों की महती आवश्यकता है।

पुरस्कार वितरण के दौरान प्रणय श्रीवास्तव, फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता विक्की योगी, और जानी-मानी डांसर हिमांशी पॉप ने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

पुष्कर सोसायटी की अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और जिलों से आए 145 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हिपहॉप, लिरिकल, कॉन्टेम्परेरी, अर्बन, पॉपिंग, बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल, पंजाबी, आसामी और कुमाऊंनी गीतों पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। आयोजन को सफल बनाने में संस्था की उपाध्यक्ष भावना कांडपाल, सचिव हसीन जहाँ, कोषाध्यक्ष विमला जोशी, संयुक्त सचिव भावना शर्मा और सदस्य नीतू चौहान, दीप माला, प्रीति, नीमा, अंजली, रौनक, रोहित सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page