उत्तराखण्ड
उद्यम उड़ान समारोह में युवा उद्यमियों और महिला समूहों का हुआ सम्मान
“उद्यमशीलता से ही उत्तराखंड बनेगा खुशहाल” – भगत सिंह कोश्यारी
रामनगर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रामनगर में आयोजित उद्यम उड़ान सम्मान समारोह में युवा उद्यमियों और महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी के अलावा उद्यमिता के जरिए रोजगार और अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि उद्यमशीलता उत्तराखंड को खुशहाल और आत्मनिर्भर बनाएगी।
समारोह में नवोन्मेषी उद्यमियों को मिला सम्मान
महिला संसाधन एवं विकास केंद्र, कानिया द्वारा आयोजित इस समारोह में श्री कोश्यारी ने कई नवोन्मेषी युवा उद्यमियों को सम्मानित किया। इस सूची में प्रताप मेहरा, माया नेगी, दीपक ध्यानी, मोहन पाठक, जीवन सिंह, मनमोहन जलाल, नवीन उपाध्याय, नीरज बवाड़ी, दीप बेलवाल, विपिन ध्यानी, रंजना नेगी और दीपक जीना जैसे युवा शामिल रहे। इन उद्यमियों को उनके अभिनव प्रयासों और नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया।
महिला समूहों को भी मिला प्रोत्साहन
कार्यक्रम में रामनगर के 20 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को भी सम्मानित किया गया। इनमें प्रेरणा समूह, उज्जवल समूह, लक्ष्मी समूह, नारी शक्ति समूह, राधा समूह, वसुंधरा समूह जैसे समूहों का नाम शामिल रहा। श्री कोश्यारी ने कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड के माध्यम से बाजार में पहचान दिलाने के लिए प्रोत्साहन दे रही है।
उत्तराखंड के विकास पर कोश्यारी के विचार
श्री कोश्यारी ने उत्तराखंड की विशेषताओं को पहचानने और उनकी क्षमता का उपयोग कर राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पलायन केवल आजीविका के लिए न हो, बल्कि सम्मानजनक जीवन के लिए हो। सक्षम लोगों से उन्होंने रिवर्स माइग्रेशन की अपील की और कहा, “बड़े शहरों और विदेशों में काम करने के बाद, अपने अनुभव और संसाधनों के साथ लौटकर उत्तराखंड में उद्यमिता को बढ़ावा दें।”
कार्यक्रम का संचालन और प्रमुख अतिथि
कार्यक्रम का संचालन अनीता आनंद ने किया और अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे ने की। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में गणेश रावत, इंदर रावत, अतुल मेहरोत्रा, संजय डॉर्बी, वीरेंद्रपाल रावत, नीमा मठपाल, भावना भट्ट, विजय सुयाल, मितेश्वर आनंद, दीपक ध्यानी, यशपाल रावत सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
एटम बम न्यूज डेस्क, रामनगर (नैनीताल)