उत्तराखण्ड
सीएम दौरे के विरोध में सड़क पर उतरे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के हवाहवाई हल्द्वानी दौरे का यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिये पुसिल को कड़ा संघर्ष करना पड़ा।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री जनहित के बजाय केवल कोरी घोषणा कर रहे प्रदेश की कोई सड़क ऐसी नही जिसमे गड्ढे न हों। सरकारी अस्पताल बीमारी की हालत से गुजर रहे हैं। अटल आयुष्मान कार्ड शोपीस बनकर रह गये युवा रोजगार के लिये भटक रहे पहाड़ों में अतिक्रमण के नाम सैकड़ों वर्षों से निवास कर रोजी रोटी चलाने वालों को उजाड़ा जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साहू ने कहा राजपुरा जवाहर नगर में करीब 30 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है
वर्षों तहसील दिवस समेत सैकड़ो बार सीएम को ज्ञापन भेजकर सीवर लाइन के निर्माण की मांग कर चुके लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से जनता को अभी भी खुले में शौच के लिये जाना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती आर्या ने जाम से निजात दिलाने के लिये आईएसबीटी के निर्माण की मांग रखते हुये कहाँ मुख्यमंत्री को हवाई घोषणा व दौरे के बजाय प्रदेश हित ठोस रणनीति के तहत योजनाओं को शुरू करना चाहिये।गिरफ्तार होने वालों मे प्रीती आर्या सचिन राठौर सन्दीप भैसोड़ा दीपा खत्री काजल आर्या कमलेश आर्या मयंक गोस्वामी साहिल राज रमेश कुमार नंदनी खत्री आदि थे।