Connect with us

उत्तराखण्ड

शादी समारोह में चली गोली: डांस करते वक्त युवक घायल, दो हिरासत में

लालकुआं (नैनीताल)। शादी की खुशियों के बीच अचानक चली गोली ने माहौल मातम में बदल दिया। बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायर में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और असलाह जब्त कर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 अप्रैल 2025 को दीपक सती (30 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, बिंदुखत्ता, एक शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान उनके परिचित मनोज पांडे के हाथ में मौजूद रिवॉल्वर से अचानक फायर हो गया। गोली मनोज की बाईं हथेली को पार करते हुए दीपक की जांघ में जा लगी। घायल अवस्था में दोनों को तत्काल उपचार हेतु बृजलाल अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल को जांच के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और अस्पताल जाकर घायल से पूछताछ भी की।

पूछताछ में सामने आया कि फायरिंग में प्रयुक्त .32 बोर की रिवॉल्वर विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक, निवासी बकुलिया मोटाहल्दू, के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के चलते मनोज पांडे और विनय पाठक को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 30 शस्त्र अधिनियम और धारा 125 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही प्रयोग में लाई गई रिवॉल्वर को कब्जे में लेकर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आयुध अधिनियम की धारा 17 के अंतर्गत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।

हिरासत में लिए गए आरोपी:

  • मनोज पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे, निवासी इन्द्रानगर-2, बिंदुखत्ता
  • विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक, निवासी बकुलिया मोटाहल्दू

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री दिनेश फर्त्याल
  • उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह
  • कांस्टेबल आनन्द पुरी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शादियों में हर्ष फायर की घटनाएं गंभीर परिणाम पैदा कर सकती हैं। इस तरह के मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page