Connect with us

मौत

बरेली में युवक की आत्महत्या: पत्नी और उसके परिवार पर उकसाने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

बरेली में युवक की आत्महत्या: पत्नी और उसके परिवार पर उकसाने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव निवासी राज आर्य ने आत्महत्या कर ली। राज की मौत के बाद उसकी पत्नी सिमरन समेत कुल सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

मृतक के भाई सुरेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि राज की पत्नी सिमरन, उसके भाई सागर, माता-पिता, बहन और बहनोई ने मिलकर राज को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे तंग आकर उसने अपनी जान दे दी।

सोशल मीडिया पोस्ट बना वजह!

राज की आत्महत्या से पहले उसकी पत्नी सिमरन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें लिखा था—
“मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10:30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक…तू जा अब जेल में”
इस स्टेटस के साथ एक फोटो भी पोस्ट की गई थी, जिसमें राज लॉकअप में खड़ा नजर आ रहा था और सिमरन बाहर खड़ी थी।

थाने में भी हुआ हंगामा

इस पोस्ट के बाद राज अपने पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी के साथ थाने पहुंचा। वहीं, सिमरन का भाई सागर भी उसी थाने में कॉन्स्टेबल है। परिवार का आरोप है कि थाने में सागर ने राज और उसके पिता को पीटा और राज को रातभर लॉकअप में रखा गया।

सुबह जब राज घर लौटा तो उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने मामले में पत्नी सिमरन, उसके भाई सागर समेत कुल सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, राज की आत्महत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।

नोट: यह मामला संवेदनशील है और पुलिस जांच के निष्कर्षों के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

More in मौत

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page