मौत
सड़क हादसे में घायल पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, 12 दिन तक लड़े जिंदगी की जंग
मोहाली। मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। हिमाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वे पिछले 12 दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिरकार मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब राजवीर जवंदा बाइक राइड पर निकले हुए थे। बताया जा रहा है कि उनकी 1300 CC की स्पोर्ट्स बाइक के सामने अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजवीर जवंदा की मौत की खबर सुनते ही संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
राजवीर अपनी गायकी, देसी अंदाज़ और देशी जड़ों से जुड़ी रचनाओं के लिए जाने जाते थे।




