रोजगार
UP में PCS परीक्षा को लेकर लगातार दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी अड़े
UP:पढ़ेंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे – हक़ मिलने तक नहीं हटेंगे। यह गूंज दूसरे दिन भी प्रयागराज के UPPCS ऑफिस के बाहर गूंज उठी, जहां कई छात्र PCS, RO और ARO परीक्षाओं की मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। राष्ट्रीय गान के साथ प्रदर्शनकारियों ने अपने आंदोलन की शुरुआत की, जिसमें प्रमुख मांग यह है कि PCS, RO, ARO की परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए।
धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि बार-बार अलग-अलग दिनों पर परीक्षाएं कराए जाने से उनकी तैयारी और समय दोनों प्रभावित होते हैं। एक ही दिन में परीक्षा कराने से न केवल परीक्षार्थियों का समय बचेगा, बल्कि एकरूपता भी रहेगी। छात्रों का यह भी कहना है कि प्रशासन द्वारा आश्वासन तो दिए गए हैं, लेकिन अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार और आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कई छात्रों ने बताया कि वे कई दिनों से यहां जमा हैं, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने आकर उनकी समस्याओं को सुनने की कोशिश नहीं की।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, तब तक वे यहां से हटेंगे नहीं। उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को लेकर उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा।
प्रयागराज में यह धरना प्रदर्शन प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। दूसरी ओर, कई राजनीतिक संगठनों और छात्र यूनियनों ने भी इस प्रदर्शन को समर्थन दिया है, जिससे यह मुद्दा और गंभीर होता जा रहा है।