क्राइम
यूपी के बाहुबली डीपी यादव पर हमला करने की साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस ने दो शार्पशूटर दबोचे
यूपी के बाहुबली डीपी यादव पर हमला करने की साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस ने दो शार्पशूटर दबोचे
उत्तर प्रदेश की राजनीति और अपराध जगत में खास पहचान रखने वाले डीपी यादव पर बड़ा हमला करने की साजिश का खुलासा हुआ है। ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो यादव पर जानलेवा हमले की योजना बना रहे थे। ये खबर राजनीतिक और आपराधिक जगत में हलचल मचा रही है, क्योंकि डीपी यादव का नाम उन नेताओं में शुमार है, जिन्होंने राजनीति में बाहुबल और रसूख के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
डीपी यादव का सफर बेहद दिलचस्प और विवादित रहा है। वह एक समय दूध के कारोबारी के रूप में शुरूआत कर चुके थे, लेकिन धीरे-धीरे शराब के कारोबार में कदम रखा। फिर उनकी राजनीतिक यात्रा का आगाज हुआ और वह ब्लॉक प्रमुख, विधायक, सांसद और मंत्री तक बने। इसी दौरान उनका नाम बाहुबलियों की लिस्ट में शुमार हो गया, और उन पर टाडा और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हुए। उनके खिलाफ ऐसे कई मामले हैं जो उनकी छवि पर सवाल खड़े करते हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार शार्पशूटरों ने यादव पर हमला करने की पूरी योजना बना रखी थी। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस साजिश के पीछे कौन लोग हैं। इस मामले का खुलासा होने के बाद यादव के समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई है, जबकि प्रशासन ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।