देश-विदेश
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान और POK में घुसे भारतीय लड़ाकू विमान, 9 आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान और POK में घुसे भारतीय लड़ाकू विमान, 9 आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया
नई दिल्ली/इस्लामाबाद।
दुनिया को एक बार फिर भारत ने दिखा दिया कि वह अपने दुश्मनों को घर में घुसकर मार सकता है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, 6-7 मई की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी एयर स्ट्राइक की है।
ये स्ट्राइक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर और मुरीदके, तथा POK के बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इन इलाकों को लंबे समय से आतंकी ट्रेनिंग कैंप्स और लॉन्च पैड्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
दहशत में पाकिस्तान, विरोध में लाचार
भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट में तीन लोगों की मौत और 12 के घायल होने की बात सामने आई है। लेकिन भारतीय मीडिया में सामने आई रिपोर्ट्स इससे कहीं ज्यादा गंभीर स्थिति का संकेत दे रही हैं।
दैनिक भास्कर के मुताबिक अकेले बहावलपुर में ही करीब 100 आतंकियों की मौत हुई है।
बहावलपुर: जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बना कब्रगाह
गौरतलब है कि बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठन का गढ़ माना जाता है। यहां के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने सटीक निशाना लगाते हुए आतंकियों को ढेर किया है।
मोदी सरकार का ‘नो टॉलरेंस’ मैसेज
इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब आतंकी हमलों का जवाब कूटनीतिक बयानों से नहीं, बल्कि मिसाइलों और बमों से देता है। यह स्ट्राइक सिर्फ एक जवाब नहीं, बल्कि एक चेतावनी है—अगर भारत की ओर आंख उठाई, तो अंजाम ऐसा ही होगा।
अब सवाल पाकिस्तान से
- अगर आपके यहां आतंकी ठिकाने नहीं हैं, तो बम किस पर गिरे?
- क्या बहावलपुर में बच्चों का स्कूल चल रहा था या आत्मघाती हमलावरों की फैक्ट्री?
भारत की यह एयर स्ट्राइक एक रणनीतिक सफलता है, जिसने न केवल आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि नया भारत ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘एयर स्ट्राइक’ जैसे जवाब देने में जरा भी नहीं हिचकता।




