Uncategorized
“मंडप में हंगामा: बॉयफ्रेंड निकला दूल्हा, गर्भवती प्रेमिका ने किया भांडाफोड़, दुल्हन ने तोड़ी शादी” बागपत (उत्तर प्रदेश)।
“मंडप में हंगामा: बॉयफ्रेंड निकला दूल्हा, गर्भवती प्रेमिका ने किया भांडाफोड़, दुल्हन ने तोड़ी शादी”
बागपत (उत्तर प्रदेश)।
शादी का मंडप सजा था, घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा गौरव दिल्ली से बागपत की प्रीति को ब्याहने आया था। लेकिन फेरों से चंद मिनट पहले मंडप में ऐसा तूफान आया कि दूल्हे के सपने ही नहीं, पूरी बारात की इज्ज़त भी धूल में मिल गई।
दरअसल, जैसे ही पंडित मंत्रोच्चार कर रहे थे, अचानक एक युवती ने मंडप में एंट्री मारी। सामने बैठी भीड़ सन्न रह गई। युवती ने हंगामा शुरू कर दिया और बताया कि गौरव उससे पिछले चार साल से रिलेशनशिप में है और अब वह तीन महीने की गर्भवती भी है।
उसने दावा किया कि दोनों ने शादी का सपना देखा था, मगर अब वही गौरव उसे छोड़कर किसी और से शादी रचाने आया है।
सबूतों के साथ पेश हुई प्रेमिका
लड़की ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए फोटो, चैट और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे सबूत भी पेश किए। माहौल में अफरातफरी मच गई। एक ओर दूल्हा शर्म से पानी-पानी होता गया, तो दूसरी ओर दुल्हन प्रीति ने साहसिक फैसला लेते हुए ऐसे “दगाबाज़” मंगेतर से शादी करने से साफ इंकार कर दिया।
बारात लौटी बैरंग, दूल्हा पहुंचा थाने
स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को बुलाना पड़ा। युवती की शिकायत पर गौरव को थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। वहीं, प्रीति के परिजन भी इस धोखे से स्तब्ध हैं। शादी वाले घर में अब मातम पसरा है और मोहल्ले भर में सिर्फ एक ही चर्चा – “बॉयफ्रेंड निकला दूल्हा!”




