Uncategorized
सुंदरखाल पहुंचे सरकार के मंत्री से लोगों ने कहा-हमें सुरक्षित जगह दो।
रामनगर।प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने आज बाढ़ प्रभावित सुंदरखाल के लोगों से मुलाकात की और उनको सरकार द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द नैनीताल जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।आज जब वह भाजपा नेताओ और अधिकारियों के साथ सुंदरखाल पहुंचे तो बाढ़ से प्रभावित लोगों ने सबसे पहले उनसे सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग कर दी। प्रभावित ग्रामीणों ने मंत्री से कहा कि बाढ़ से उनके घर तबाह हो गए हैं लिहाजा अभी उनके पास रहने के लिए वैकल्पिक जगह नहीं हैं।प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि वह सुंदरखाल में ही हाइवे किनारे खाली पड़ी वनभूमि पर अस्थायी ठिकाना बनाने की कोशिश करते हैं तो वन विभाग के लोग उनको रोक देते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस मुश्किल घड़ी में वन विभाग उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है।इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उनको रहने के लिए खाली पड़ी वन भूमि दे दी जाये और ग्रामीण को परेशान न किया जाए।
मंत्री से सुंदर खाल ग्राम वासियों ने विस्थापन की मांग को रखा। ग्रामीणों ने कहा कि जंगली जानवरों और कोसी की बाढ़ से उनको काफ़ी नुकसान हो चुका हैं।उनकी जिंदगी खतरे में है लिहाजा वह सुरक्षित जगह पर अपना विस्थापन चाहते हैं। हालांकि विस्थापन की बात पर गाँव के कुछ लोग सहमत नहीं थे लेकिन ज्यादातर लोग विस्थापन के पक्ष में दिखे।
ग्राम्य विकास एवं चीनी उद्योग स्वामी यतीश्वरानन्द ने इस अवसर पर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी मदद के लिए कोई कसर नही छोड़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा प्रबंधन में समय रहते बेहतर काम किया है वरना आपदा उससे कई गुना अधिक हो सकती थी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि रामनगर मे कोसी नदी में बाढ़ के आने से मोहान से सुंदरखाल तक रेत बजरी और पत्थर काफी भर गया है जिससे पानी का लेवल ऊपर हो गया।इसलिए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मोहान से सुंदर खाल तक कोसी नदी से उप खनिज की निकासी करानी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि वह इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने प्रशासन के द्वारा चिन्हित बाढ़ प्रभावित कुछ लोगों को राहत चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष राकेश नैनवाल, उपाध्यक्ष मानसिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भाजपा नेता गणेश रावत, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी सहित सुंदरखाल के वनग्राम वासी उपस्थित थे।