Uncategorized
तीन बच्चों की मां को 12वीं के छात्र से हुआ इश्क, दो शादियां कर चुकी शबनम अब बनी शिवा की दुल्हन!
तीन बच्चों की मां को 12वीं के छात्र से हुआ इश्क, दो शादियां कर चुकी शबनम अब बनी शिवा की दुल्हन!
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाली और समाज को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक तीन बच्चों की मां ने 12वीं में पढ़ने वाले 17 साल के किशोर से न सिर्फ प्यार कर लिया, बल्कि उससे शादी भी रचा ली। इस महिला का नाम शबनम बताया जा रहा है, जिसने तीसरी बार शादी रचाते हुए अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया है।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि शबनम की यह तीसरी शादी है। दो-दो शादियां पहले कर चुकी इस महिला ने अब नाबालिग छात्र को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे पति बना लिया। शबनम पहले से ही तीन बच्चों की मां है, मगर उसने इस सबको दरकिनार करते हुए 17 साल के शिवा के साथ सात फेरे ले लिए।
इस पूरे मामले ने न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को तार-तार किया है, बल्कि यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि क्या कानून सिर्फ नाम के लिए बना है? क्या एक नाबालिग बच्चे के भविष्य को इस तरह तबाह करना अब ‘प्यार’ कहा जाएगा?
बड़ा सवाल ये भी है कि क्या प्रशासन और कानून इस पर आंख मूंदे रहेगा, या फिर ऐसे मामलों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा?
तीन बच्चों की मां, दो शादियों का अनुभव और अब 17 साल के छात्र से तीसरी शादी — ये कहानी नहीं, हकीकत है। और ये हकीकत हमारे समाज के गिरते नैतिक मूल्यों की आईना है।
क्या अब नाबालिगों की जिंदगी यूं ही खेल बनकर रह जाएगी?




