Uncategorized
लंबे समय से फरार लूट के आरोपी रोहित पाल को सितारगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने घोषित किया था 5 हजार का इनाम
लंबे समय से फरार लूट के आरोपी रोहित पाल को सितारगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने घोषित किया था 5 हजार का इनाम
– स्मैक की लत ने बना दिया अपराधी, विरोध करने पर युवक को कुल्हाड़ी से किया था घायल
– लूटा गया पैन कार्ड बरामद, एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हो चुका है पहले ही गिरफ्तार
सितारगंज, 21 मई 2025:
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे लूट के आरोपी रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
यह मामला 1 फरवरी 2025 का है, जब वादी गुड्डु सक्सेना के भाई राकेश की चाय और परचून की दुकान पर सुबह के समय तीन अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था। आरोपियों ने राकेश के सिर पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और दुकान से तीन हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन व पैन कार्ड लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में सितारगंज कोतवाली में एफआईआर संख्या-49/2025, धारा 309(4)/109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मैनुअल सर्विलांस के जरिए तीन आरोपियों की पहचान की—विकास पाल उर्फ मुर्गा, रोहित पाल और चेतन सिंह बिष्ट।
पुलिस ने विकास पाल को 4 फरवरी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य दो आरोपी—रोहित पाल और चेतन बिष्ट—तब से फरार चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी।
बीती रात 20 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी रोहित पाल शक्तिफार्म क्षेत्र में छिपा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रोहित पाल उर्फ छोटू पुत्र स्व. प्रमोद पाल, निवासी फूलचौड़, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से पीड़ित राकेश कुमार का लूटा गया पैन कार्ड बरामद हुआ।
स्मैक की लत ने बनाया लुटेरा
पूछताछ में रोहित ने कबूल किया कि वह और उसके साथी स्मैक के नशे के आदी हैं। घटना वाले दिन भी वे स्मैक खरीदने जा रहे थे, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। तभी उन्हें राकेश की दुकान एकांत में दिखाई दी और उन्होंने लूट की योजना बनाई। चाय पीने के बहाने दुकान में घुसे और गल्ले से पैसे व मोबाइल लूट लिए। विरोध करने पर पास में रखी कुल्हाड़ी से राकेश पर हमला कर दिया और फरार हो गए।
शेष आरोपी की तलाश जारी
इस मामले का तीसरा आरोपी चेतन सिंह बिष्ट अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: रोहित पाल उर्फ छोटू
- पिता का नाम: स्व. प्रमोद पाल
- निवासी: निकट बिष्ट मिनी मार्ट, फूलचौड़, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल
- उम्र: 25 वर्ष
बरामदगी:
- एक पैन कार्ड (घायल राकेश कुमार का)
उधमसिंहनगर पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हो गया है कि कानून से बच निकलना नामुमकिन है। फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सतर्कता और तकनीकी संसाधनों का प्रयोग सराहनीय है।







