Uncategorized
“लव जिहाद” का कल होगा रामनगर में पुतला दहन!
स्कूल से लापता छात्रा नाबालिग दोस्त के घर से बरामद, धर्मांतरण का आरोप लगाकर भड़के संगठन
रामनगर। स्कूल से लापता हुई 14 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने एक नाबालिग किशोर के घर से बरामद कर लिया। घटना से गुस्साए हिंदू संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा और इसे लव जिहाद व धर्मांतरण से जोड़ते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अभिरक्षा में ले लिया है।
मामला तब सामने आया जब छठी क्लास की छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजन परेशान होकर पहले स्कूल प्रशासन और परिचितों से पूछताछ करते रहे, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। अंततः उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
जांच के बाद पुलिस ने छात्रा को उसके नाबालिग दोस्त के घर से बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि छात्रा की एक सहेली ने उसे आरोपी किशोर से मिलवाया था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी।
छात्रा की बरामदगी के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने मामले को धर्मांतरण से जोड़ते हुए इसे गंभीर साजिश करार दिया। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(3) में मुकदमा दर्ज कर अभिरक्षा में ले लिया है।
हिन्दू वादी संगठनों ने कल रामनगर में”लव जिहाद” का पुतला दहन करने घोषणा की हैं.
बच्चियों को यौन अपराध से बचाने के उपाय
- ऑनलाइन और मोबाइल मॉनिटरिंग – बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों और मोबाइल यूज़ पर नज़र रखें।
- विश्वास का माहौल – बेटियों को ऐसा वातावरण दें कि वे बिना झिझक अपनी समस्या या परेशानी बता सकें।
- अजनबी से सतर्कता सिखाएं – बच्चियों को समझाएं कि किसी अजनबी की बातों में न आएं और अकेले मिलने से बचें।
- स्कूल और घर के बीच ट्रैकिंग – बच्चियों के स्कूल आने-जाने की सही जानकारी रखें, जरूरत हो तो लोकेशन शेयरिंग का सहारा लें।
- आत्मरक्षा प्रशिक्षण – बच्चियों को कराटे, आत्मरक्षा या बेसिक सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग दिलाना बेहद ज़रूरी है।
- शिकायत करने की हिम्मत – उन्हें सिखाएं कि छेड़खानी या गलत हरकत होने पर तुरंत परिवार और पुलिस को बताएं।
यह घटना सिर्फ एक अलार्म है कि अभिभावकों को बेटियों की सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सजग होने की जरूरत है।







