उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में दिसंबर में होगी 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो
उत्तराखंड में दिसंबर में होगी 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो
देहरादून, 12 से 15 दिसंबर 2024: उत्तराखंड राज्य में पहली बार 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। राज्य की आयुर्वेदिक क्षमताओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने विभिन्न विभागों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष, पर्यटन, लोक निर्माण, संस्कृति, परिवहन, उच्च शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा विभागों से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एकीकृत प्रयास करने का आह्वान किया।
मुख्य सचिव ने इस आयोजन को उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि राज्य को आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने योगदान को प्रदर्शित करना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आयुष हितधारकों, शैक्षणिक संस्थानों, उद्योगों और औषधीय पौध क्षेत्रों से जुड़े लोगों की व्यापक भागीदारी होनी चाहिए। अभी तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 4501 डेलिगेट्स का पंजीकरण हो चुका है, और पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक है।
व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी देहरादून को आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालन हेतु नोडल अधिकारियों को शीघ्र नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थल और आस-पास के क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। संस्कृति विभाग को इस आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, परिवहन विभाग को देश-विदेश से आने वाले अतिथियों के लिए विशेष बसों और यातायात प्रबंधन की तैयारी का कार्य सौंपा गया है।
विश्वस्तरीय आयुर्वेद मंच
वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस का यह आयोजन वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आयुर्वेद का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना है। इसकी शुरुआत 2002 में कोच्चि में हुई थी और इसके बाद यह कांग्रेस हर दो साल में विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती रही है। इस साल “डिजिटल हेल्थ” थीम के साथ, यह आयोजन दुनिया भर से आयुर्वेद और आयुष से जुड़े प्रतिभागियों को आकर्षित करेगा, जिसमें यूरोप, अफ्रीका, एशिया, लेटिन अमेरिका और उत्तर-पूर्व एशिया के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस बैठक में सचिव रविनाथ रमन, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।