उत्तराखण्ड
रामनगर में दबंगई की हद! भाड़े के आदमी ले जाकर रिसॉर्ट कब्ज़ाने की कोशिश!
रामनगर में दबंगई की हद! भाड़े के आदमी ले जाकर रिसॉर्ट कब्ज़ाने की कोशिश!
रामनगर।अममगढ़ी गांव में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दबंगों ने खुलेआम कब्जा करने की नापाक कोशिश की। दिल्ली निवासी आलोक नंदा ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सुषांत कुमार और राम कुमार नामक व्यक्तियों ने 10-12 गुंडों के साथ दो डंपर रेत लाकर उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, हथियारबंद गुंडों के साथ ताले तोड़ने की भी कोशिश की गई।
पीड़ित आलोक नंदा का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2023 में सुषांत और राम कुमार के साथ संयुक्त उपक्रम में यह संपत्ति विकसित करने की योजना बनाई थी, जो सितंबर 2024 में खत्म हो गई। उसके बाद से ही यह दबंग जबरदस्ती कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं। पिछले दो महीनों में कई बार हथियारों के साथ प्रवेश की कोशिश हो चुकी है। एक बार तो दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील की मौजूदगी के कारण ही कब्जा विफल हो सका।
2 फरवरी को भी उत्तर प्रदेश से 6 हथियारबंद लोग बुलाकर इन दबंगों ने दिनदहाड़े कब्जा करने की कोशिश की थी। इस पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और मामला कोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 11 अप्रैल को तय है। बावजूद इसके, इन लोगों ने एक बार फिर कानून को धता बताते हुए आज शनिवार को दोपहर दो डंपर रेत और हथियारबंद गुंडों के साथ कब्जे की कोशिश की, लेकिन पीड़ित की सतर्कता से यह प्रयास असफल रहा।
आलोक नंदा का कहना है कि उन्हें और उनके कर्मचारियों को जान का खतरा है। उन्होंने 112 नंबर और मुख्यमंत्री पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज कर दी है।
आलोक नंदा के मुताबिक उनको उक्त संपत्ति पर कोर्ट ने स्टे दे रखा हैं, दूसरे पक्ष को जबरन वहां घुसने के मनाही हैं लेकिन वह पुलिस पर अपना प्रभाव डाल कर वहां घुसने की कोशिश कर रहें हैं.उक्त प्रॉपर्टी में लगे CCTV कैमरे में दूसरे पक्ष के लोगों की फुटेज कैमरे में कैद हैं..
अमगढ़ी के निर्माणाधीन इस रिसॉर्ट को लेकर हो रहें विवाद में सुशांत और रामकुमार पर आरोप हैं वह पुलिस की मदद से उक्त प्रॉपर्टी के अंदर घुसकर अपनी मनमानी कर उनको बाहर करना चाहते हैं.अलोक नंदा आशंका जताई हैं कि विपक्षी उन पर हमला करा सकते हैं.




