उत्तराखण्ड
कार्बेट टाइगर रिजर्व से सरिस्का के लिए भेजे गए 2 पिंजड़े, हरियाणा में बाघों को पकड़ने में होंगे इस्तेमाल
रामनगर (नैनीताल): कार्बेट टाइगर रिजर्व ने सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान के अनुरोध पर मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए दो पिंजड़े भेजे हैं। इन पिंजरों का उपयोग हरियाणा में आबादी की ओर रुख कर चुके बाघों को रेस्क्यू करने के लिए किया जाएगा।
सरिस्का टाइगर रिजर्व के निदेशक के अनुरोध और सहयोग के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखंड, देहरादून से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद यह पिंजड़े सरिस्का टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किए।
इस कदम का उद्देश्य बाघों और मानवों के बीच बढ़ते संघर्ष को नियंत्रित करना है, जो हरियाणा में बाघों के आबादी की ओर जाने से उत्पन्न हो रहा है। पिंजरों का उपयोग कर इन बाघों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।