उत्तराखण्ड
हरिद्वार: अदालत की तारीखों से भाग रहे 18 वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 महिलाएं भी शामिल
हरिद्वार: अदालत की तारीखों से भाग रहे 18 वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 महिलाएं भी शामिल
हरिद्वार। अदालत की तारीखों से तौबा करने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली नगर पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर अदालत से फरार चल रहे 18 वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर की गई इस सघन कार्रवाई से फरार आरोपियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी अदालत द्वारा जारी वारंट के बावजूद लंबे समय से हाजिर नहीं हो रहे थे। इन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया और न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें एनआई एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम और भादवि की गंभीर धाराएं शामिल हैं।
ये है गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पूरी सूची:
- अमित कर्णवाल – धारा 138 एनआई एक्ट
- आकाश – धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
- राजू – धारा 60 आबकारी एक्ट
- महेश कुमार – धारा 60 आबकारी एक्ट
- मुस्तफा – धारा 60 आबकारी एक्ट (एक महिला वारंटी सहित)
- महिला (पत्नी अरविंद गुप्ता) – धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
- मोनू – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- महिला (पत्नी मनोहर लाल शर्मा) – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- धर्मेंद्र – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- महिला (पत्नी अंकित सिंह) – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- जितेन्द्र उर्फ हरिओम – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- रोहित – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- महिला (पत्नी चंद्रशेखर) – धारा 138 एनआई एक्ट (दो मामलों में वारंटी)
- अनिल – धारा 323, 354, 504, 506 भादवि
- विनय तोमर – धारा 125(3) CrPC
- महिला (पत्नी निशू) – धारा 60 आबकारी अधिनियम
- महिला (पत्नी दिनेश शर्मा) – धारा 138 एनआई एक्ट
- रोहन – धारा 60 आबकारी अधिनियम
एसएसपी ने की कार्रवाई की सराहना
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमों की सराहना करते हुए कहा कि अदालत की प्रक्रिया से भागने वाले अपराधियों पर सख्ती जारी रहेगी। पुलिस आम जनता में कानून का भय और अपराधियों में डर बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखेगी।
सख्त संदेश
हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि अदालत की तारीखों से बचने या कानून की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करने वाले अब पुलिस के रडार पर हैं। अब चाहे मर्द हो या महिला, सभी को कानून के दायरे में लाया जाएगा।




