उत्तराखण्ड
8 साल के पार्थिव ने जीता सबका दिल, जल्द टीवी और ओटीटी पर दिखेगा जलवा
रामनगर: छोटे से शहर रामनगर का बड़ा टैलेंट—सिर्फ 8 साल की उम्र में पार्थिव पांडेय ने अपने डांस से सबका दिल जीत लिया है। पार्थिव ने हाल ही में DDS प्रोडक्शन हाउस के डांस शो “पहचान मंच हुनरबाज का सीजन-2” में शानदार परफॉर्मेंस दी।
इस शो का टेलीकास्ट दिसंबर महीने में ओटीटी और वेब सीरीज़ प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा। पार्थिव बचपन से ही डांस और म्यूजिक के दीवाने हैं, और उनकी यही लगन अब उन्हें बड़े मंच तक ले आई है।
पार्थिव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु चेतन कश्यप, माता नेहा पांडेय और पिता सुमित पांडेय को दिया है।
रामनगर के लोग अब बेसब्री से उस पल का इंतज़ार कर रहे हैं जब उनका छोटा स्टार टीवी पर अपनी पहचान बनाता नज़र आएगा।




