उत्तराखण्ड
रामनगर: गले पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी मालधन से गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद
रामनगर: गले पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी मालधन से गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद
रामनगर के मालधन चौड़ इलाके में एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को हिला कर रख दिया। बीती 2 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे गौतमनगर नंबर 5 निवासी अनुज कुमार ने अपने ही मोहल्ले के जोगेन्द्र सिंह पर चाकू से गले पर वार कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब आरोपी रात के अंधेरे में दीवार फांदकर पीड़ित के घर में घुसा।
घायल अवस्था में जोगेन्द्र सिंह को परिजनों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित के छोटे भाई सुरेश चंद्र की तहरीर पर रामनगर थाने में FIR नंबर 243/25 के तहत बीएनएस की धाराओं 109 व 332(सी) में मुकदमा दर्ज किया गया।
स्थानीय लोगों की चिंता और नाराज़गी के बीच आखिरकार आरोपी अनुज कुमार को पुलिस द्वारा मालधन इलाके से दबोचा गया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है।
👉 एटम बम न्यूज़
🧨 सच हमारा हथियार है। पत्रकारिता एक युद्ध है।
📍 www.atombombnews.com







