उत्तराखण्ड
आतंकवाद के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, कश्मीर हमले की निंदा कर फूंका पुतला
आतंकवाद के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, कश्मीर हमले की निंदा कर फूंका पुतला
रामनगर (नैनीताल)कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रामनगर में जोरदार प्रदर्शन किया। परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए इस हमले की तीव्र निंदा की और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
कॉलेज इकाई अध्यक्ष नितेश शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत की आत्मा पर हमला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि देश के अंदर ही ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए जो भारत में रहकर पाकिस्तान समर्थित विचारधारा फैलाते हैं।
नितेश शर्मा ने कहा, “ऐसे गद्दार जो भारत की धरती पर रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस मुहिम में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।”
प्रदर्शन के दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। उनका कहना था कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।




