उत्तराखण्ड
रामनगर: सट्टे की खाईबाड़ी में दो गिरफ्तार, भाजपा नेताओं के दबाव में हुई कार्रवाई
रामनगर। पुलिस ने मौहल्ला बम्बाघेर निवासी वसीम खान और राहुल आर्य को सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब हाल ही में वसीम खान का नाम भाजपा से जुड़े कुलदीप माहेश्वरी के साथ विवाद के बाद सुर्खियों में आया था।
जानकारी के अनुसार, माहेश्वरी ने आरोप लगाया था कि वसीम खान ने सट्टे के धंधे का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और मोबाइल व पैसे भी छीन लिए। इस मामले में उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। दूसरी ओर, पुलिस का कहना था कि आरोपों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
इसी बीच भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र खाती ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी तक भी पहुँचाया। वहीं, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी भी पहले से वसीम खान पर कार्रवाई की मांग कर चुके थे।
इस बीच वसीम खान ने माहेश्वरी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन पुलिस ने उस पर सट्टे की खाईबाड़ी का नया मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।
गौरतलब है कि वसीम खान के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं और उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।







