उत्तराखण्ड
साढ़े तीन माह बंद रहने के बाद फिर से खुला कॉर्बेट का बिजरानी जोन।
रामनगर (नैनीताल) कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व का बिजरानी चोर आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया हैं। साढ़े तीन महीने बंद रहने के बाद इस जोन में पर्यटकों का प्रवेश शुरू हो गया हैं।
बाघ बाहुल्य कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश दुनिया से सैलानी यहां घूमने आते है। बाघ,हाथी,तेंदुआ और सांभर सहित सैकड़ों प्रजाति के वन्यजीवों के स्वच्छंद विचरण का यह क्षेत्र सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा संचालित इस पार्क में की कई पर्यटन जोन स्थापित हैं।इन्ही में मुख्य जोन बिजरानी है जहां सैलानी वाइल्ड लाइफ का दिलकश नज़ारा देखने उमड़ पड़ते हैं।हर वर्ष मानसून में कॉर्बेट के 4 पर्यटन जोन को बंद कर दिया जाता है जिनमें बिजरानी पर्यटन जोन भी शामिल है।इस पर्यटन जोन को 30 जून को बंद कर दिया गया था, साढ़े तीन माह बंद रहने के बाद आज से बिजरानी जोन फिर से खोल दिया गया है। आज प्रातः 6 बजे से आमडंडा गेट से बिजरानी के लिए सैलानियों का प्रवेश शुरू हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के नगर अध्यक्ष मदन जोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सैलानियों की जिप्सीयों को बिजरानी जोन में रवाना किया गया।
इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर के निदेशक धीरज पाण्डेय, उप निदेशक अमित कुमार सहित की कर्मचारीगण उपस्थित थे।