उत्तराखण्ड
उत्तराखंड:बस हादसे के बाद,अब पुलिस चलाएगी ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने अपराध, कानून व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की
देहरादून:पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त परिक्षेत्र/जनपद प्रभारियों, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, और रेलवे अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक द्वारा अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए।
अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था
अपराध पंजीकरण में पारदर्शिता: सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अपराधों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए और अपराध दर में बढ़ोत्तरी या गिरावट के कारणों का सर्किल स्तर पर विश्लेषण किया जाए।
सम्पत्ति बरामदगी में सुधार: बरामदगी दर 61 प्रतिशत से नीचे रहने वाले जनपदों को बरामदगी दर बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मैदानी और पहाड़ी जनपदों के अपराध आंकड़ों का तुलनात्मक विश्लेषण किया जाएगा।
ईनामी अपराधियों और गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश: ईनामी अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही और ऑपरेशन स्माइल के तहत गुमशुदा लोगों को परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
नए कानूनों का अनुपालन: बीएनएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की प्रक्रिया का अध्ययन करने और थाना स्तर पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए।
e-FIR और Zero FIR: e-FIR और जीरो FIR में दर्ज मामलों की समीक्षा कर भविष्य में ऑनलाइन FIR की सुविधा को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया।
यातायात प्रबंधन
ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान: 10 नवंबर से ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन, और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। ओवरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं में एसओपी के अनुसार वाहन मालिक, चालक, और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई अनिवार्य होगी।
हॉटस्पॉट चिन्हित करना: पिछले 10 वर्षों में ओवरलोडिंग से हुई सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट चिन्हित कर वहां विशेष साइन बोर्ड, ग्लोइंग बोर्ड, और क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए गए।
नेशनल हाईवे बाधित करने पर कार्यवाही: धरना-प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ अनिवार्य रूप से अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया।
अन्य निर्देश
राज्य स्थापना दिवस पर विशेष अभियान: उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ITBP के साथ मिलकर नंदा देवी एक्सपेडिशन और गंगा सफाई अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
चारधाम यात्रा प्रबंधन: 2025 की चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए होमवर्क और विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
इस समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक के.एस. नागन्याल, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, निदेशक यातायात श्री अरुण मोहन जोशी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।