Connect with us

उत्तराखण्ड

श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लक्ष्य को सार्थक करेगी अग्निवीर योजना : कोठियाल

देहरादून। भाजपा ने अग्निवीर योजना को सैन्य क्षमता में वृद्धि, जागरूक नागरिकों के निर्माण और युवाओं को चौगुना अवसर देने वाला बताया है । पार्टी ने इस विषय पर जन जागरण अभियान चलाने के साथ, विपक्ष पर राष्ट्र विरोधी नीति के तहत युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने अग्निवीर योजना के 1 वर्ष 1 महीने 1 दिन पूर्ण होने पर संतोष जताते हुए कहा कि देश के लिए अधिक सक्षम जवानों और जागरूक नागरिकों के निर्माण के उद्देश्यों के साथ यह योजना युवाओं के लिए रोजगार के चौगुने अवसर देने वाली साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि अभी इस योजना को शुरू हुए मात्र एक वर्ष हुए हैं और लिहाजा इसका सर्वाधिक परिणाम आगे आएगा। उन्होंने विस्तार से बताया कि सेना की औसत आयु को कम कर यह योजना भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि करने वाली है। सेवा के दौरान सैलरी और बाद में दी जाने वाली एकमुश्त रकम युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगी। साथ ही 4 वर्ष के उपरांत राज्य एवं केन्द्र सरकार की नौकरियों में उन्हे आरक्षण मिलेगा और सेना से मिली दक्षता एवं एकमुश्त रकम उनके स्वरोजगार  में मददगार साबित होगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना  मजबूत सेना और श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। कर्नल कोठियाल ने बताया कि सेना की संख्या में कटौती किए बिना, 4 वर्ष की अवधि के बाद 25 फीसदी को सेना में आगे बढ़ाए जाने से यह योजना अग्निवीर के रूप में चार गुना रोजगार के अवसर तैयार कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया किया कि यह योजना अपने शुरुआती दौर में है और अभी पहला बैच का प्रशिक्षण ही पूरा हुआ है। बावजूद इसके परिस्थितियों, जरूरत और अनुभवों के आधार पर इसमें महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें उनकी प्रत्येक मौसम एवं परिस्थितियों के काम करने की क्षमता को अधिक बढ़ाने के लिए पूर्व निर्धारित 6 महीने की ट्रेनिंग के अतिरिक्त 7 सप्ताह की एडवांस ट्रेनिंग अलग से दी जा रहीं हैं। अग्निवीर को सेना में आगे बढ़ाने की सीमा को 25 फीसदी से 50 फीसदी करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है।

उन्होंने इस चिंता को भी बेवजह बताया कि हथियारों की ट्रेनिंग वाले युवा गलत रास्ते पर जा सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमे अपनी सेना की ट्रेनिंग और देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है।  प्रशिक्षित युवा राष्ट्र निर्माण ओर सुरक्षा में  मददगार साबित होंगे। पत्रकार वार्ता में मीडिया द्वारा कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शौर्य डोभाल ने कहा कि ये वह लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते सेना और देश की बेहतरी के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया और आज देश और देशवासियों की मजबूती के लिए शुरू की जाने वाली प्रत्येक कार्य का विरोध करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निवीर योजना को लेकर भी बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी, तकनीकी ज्ञान और व्यवहारिक अनुभवों के कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए युवाओं को भ्रमित करने के प्रयासों में जुट गई हैं।

उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, बड़े बड़े विशेषज्ञों के लंबे विमर्श के बाद इस योजना को लाया गया है, इसे अभी समय देने की जरूरत है और अनुभवों के आधार पर सुधार की गुंजाइश बनी हुई है। पत्रकार वार्ता का संचालन करने वाले प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि अग्निवीर योजना की अधिक से अधिक जानकारी जनता के मध्य पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी प्रदेश भर में वृहद जनजागरण अभियान चलाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश या देश के अंदर अछे कार्यों की शुरुआत करने पर उनका विरोध करना कांग्रेस की आदत हो गई है। पार्टी कांग्रेस की इन हरकतों को जनता जानती है इसी के तहत पार्टी ने प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों एवं पत्रकार वार्ताओं का आयोजन करने जा रही है । इस दौरान पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह नेगी, संजीव वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page