Connect with us

उत्तराखण्ड

अग्रवाल सभा चुनाव नतीजे घोषित: युवाओं की धाक, शलभ मित्तल सबसे आगे

 


अग्रवाल सभा चुनाव नतीजे घोषित: युवाओं की धाक, शलभ मित्तल सबसे आगे

रामनगर, 26 अगस्त।
चौदह साल बाद हुए अग्रवाल सभा प्रबंध कार्यसमिति चुनाव में इस बार युवाओं ने अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया। देर रात तक चली मतगणना के बाद घोषित नतीजों ने साफ कर दिया कि समाज अब नई सोच और नई पीढ़ी पर भरोसा जता रहा है।

ऐतिहासिक माहौल, जबरदस्त उत्साह

रविवार को हुए इस चुनाव में काशीपुर नगर निगम मेयर दीपक बाली की पर्यवेक्षण में, मुख्य चुनाव अधिकारी अंशुल जिंदल और सहायक चुनाव अधिकारी दीप गुणवंत की देखरेख में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही। खास बात यह रही कि प्रत्येक मतदान कक्ष में डिजिटल कैमरा और बड़ी स्क्रीन के जरिए मतदान और मतगणना प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया गया, जिससे चुनाव में पारदर्शिता की नई मिसाल कायम हुई।

भारी मतदान, युवाओं का बोलबाला

पंजीकृत 2,459 मतदाताओं में से 1,977 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नतीजों में युवाओं ने शानदार प्रदर्शन कर यह साबित किया कि समाज अब उनकी ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है।

टॉप 5 में युवाओं की जीत

  • शलभ मित्तल – 1269 मत
  • अमित गोयल – 1252 मत
  • ईशान अग्रवाल – 1242 मत
  • आशीष मित्तल – 1109 मत
  • ऋषि गुप्ता – 1060 मत

इन पांचों युवाओं ने सबसे आगे रहकर अपनी धाक जमाई।

अन्य उम्मीदवार को मिले इतने मत

अतुल अग्रवाल (1025), अर्पित अग्रवाल (1014), राजेंद्र कुमार अग्रवाल (982), लव अग्रवाल (970), अभिषेक अग्रवाल (967), अंकुर अग्रवाल (963), विकास अग्रवाल (918), उमेश अग्रवाल (905), पीयूष गोयल (867) और आकाश अग्रवाल (812) मतों के साथ निर्वाचित हुए।

इसके अलावा अंकित बंसल (836), सुभाष अग्रवाल (833), गौरव गर्ग (829), राकेश अग्रवाल (819), अनिल कसेरे (752), तुषार अग्रवाल (723), प्रखर मित्तल (719), ऋषि अग्रवाल (715), ज्योति अग्रवाल (711), अजय गोयल (660), सौरभ गोयल (625), विनोद अग्रवाल (529), अनुज गोयल (519) और वैभव अग्रवाल (338) को मत मिले हैं.

विजेताओं को मिला सम्मान

नतीजे घोषित होने के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी अंशुल जिंदल ने अग्रवाल समाज के वरिष्ठजनों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी में प्रमाण पत्र प्रदान किए।

समाज की उम्मीदें

अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने नवनिर्वाचित कार्यसमिति को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई है कि नई टीम समाज सेवा और संगठन को मजबूत करने की दिशा में नई ऊर्जा और संकल्प के साथ काम करेगी।

यह चुनाव न सिर्फ समाज के लिए ऐतिहासिक रहा, बल्कि इसने एक नया संदेश भी दिया है — अग्रवाल समाज अब बदलाव और युवा नेतृत्व की राह पर है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page