उत्तराखण्ड
करवाचौथ के बाजार में बुआ-भतीजी का कमाल! चूड़ियों की जगह उड़ाया पर्स, दो घंटे में पहुंच गई सलाखों के पीछे
करवाचौथ के बाजार में बुआ-भतीजी का कमाल! चूड़ियों की जगह उड़ाया पर्स, दो घंटे में पहुंच गई सलाखों के पीछे
हल्द्वानी।
करवाचौथ की रौनक में भीड़, खरीददारी की धूम और इसी भीड़ का फायदा उठाकर दो महिलाओं ने कर दिया कमाल — नहीं, सौंदर्य प्रसाधन का नहीं बल्कि जेब तराशी का कमाल। हल्द्वानी के साहुकारा लाइन बाजार में खरीददारी करने पहुंची एक महिला का पर्स उड़ाने वाली बुआ-भतीजी आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गई।
घटना करवाचौथ से ठीक पहले की है। जवाहर ज्योति दमुवांढूंगा निवासी सुशीला आर्या कपड़ों की खरीददारी में मशगूल थीं कि पीछे से आई दो महिलाएं उनके बैग में हाथ साफ कर गईं। जब तक सुशीला कुछ समझ पातीं, पर्स, तीन हजार रुपये नकद, आधार कार्ड और एटीएम सब गायब।
शिकायत दर्ज होते ही चौकी मंगलपड़ाव पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और दो घंटे के भीतर ही सिंधी चौक क्षेत्र से दोनों महिला चोरों — मीना (रुद्रपुर) और मिथलेश (बरेली) — को दबोच लिया। तलाशी में चोरी किया गया पर्स बरामद हुआ।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं और त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ के बीच सक्रिय होकर महिलाओं के पर्स व गहने उड़ाने का ‘स्पेशल मिशन’ चलाती हैं। दोनों ने माना कि वे पहले भी हल्द्वानी बाजार में इसी तरह की वारदातें कर चुकी हैं।
त्योहारों पर जहां महिलाएं श्रृंगार में व्यस्त थीं, वहीं ये बुआ-भतीजी भीड़ में घुसकर करती थीं “जेबों का श्रृंगार”।
इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया — करवाचौथ का चांद देखने से पहले ही दोनों सलाखों के पीछे पहुंच गईं।




