Connect with us

उत्तराखण्ड

डेंगू के डंक से एक और की गई जान, इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा

हल्द्वानी। प्रदेश में डेंगू का डंक लगातार बढ़ रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। ऐसे में डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को भी नगर के निजी अस्पताल में डेंगू पीड़ित ने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए तीमारदारोंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी, कमलुवागांजा निवासी 45 वर्षीय जगदीश मेहरा टैक्सी चालक था। बताया जाता है कि डेंगू की शिकायत पर शनिवार को उसे नैनीताल रोड स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की प्रातः उसकी मौत हो गई। इससे गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

तीमारदारों का आरोप था कि जगदीश को किसी सीनियर चिकित्सक ने नहीं देखा। उसे सीधे आईसीयू में डाल दिया गया। इलाज न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक जगदीश के दो बच्चे हैं। अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। मृतक के तीमारदार इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में तहरीर देने की बात कह रहे हैं।

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page