उत्तराखण्ड
“रामनगर में खेत से 180 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार”
नैनीताल:रामनगर में अवैध शराब कारोबार का एक और मामला सामने आया है। करैलपुरी क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर के पीछे बने खेत से 06 ट्यूबों में भरी करीब 180 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी करैलपुरी लंबे समय से कच्ची शराब बेचने और तस्करी करने में लिप्त था। इसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि के बाद दबिश दी गई, तो खेत से अवैध शराब खाम मिली।
मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।







