उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में नशा तस्करों पर एक और ‘एटम बम’ का वार: लालपुर का ‘स्मैक किंग’ किच्छा से दबोचा, 52 लाख की हेरोइन बरामद
उत्तराखंड में नशा तस्करों पर एक और ‘एटम बम’ का वार: लालपुर का ‘स्मैक किंग’ किच्छा से दबोचा, 52 लाख की हेरोइन बरामद
ऊधम सिंह नगर | उत्तराखंड को ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ बनाने का दावा करने वाली सरकार के तमाम दिखावटी नारों के बीच असली कार्रवाई का काम अगर कोई कर रहा है, तो वह है एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टीम। कुमाऊं की धरती पर नशे के जहर को फैलाने वाले एक पुराने और शातिर तस्कर को आखिरकार एसटीएफ की टीम ने किच्छा में महिंद्रा फैक्ट्री के पास खुले मैदान से दबोच लिया।
इस तस्कर के पास से करीब 174.6 ग्राम हाई क्वालिटी हेरोइन मिली है, जिसकी काला बाजार में कीमत 52 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। गिरफ्तार आरोपी कोई नया नाम नहीं, बल्कि लालपुर और उसके आसपास ‘स्मैक का बाप’ कहे जाने वाला भगवान दास कालरा है। उम्र 62 साल, लेकिन नशे के धंधे में इसकी पकड़ और नेटवर्क अभी भी बेहद खतरनाक।
STF की घेराबंदी, पुलिस की शिकंजा
एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को इस ‘स्मैक किंग’ की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर थी। आखिरकार इंस्पेक्टर पावन स्वरुप और उनकी टीम ने स्थानीय थाना किच्छा पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार शाम को ये सटीक कार्रवाई की। एचपी पेट्रोल पंप के सामने खुले मैदान में जब भगवान दास सौदा करने जा रहा था, तभी उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
पूछताछ में भगवान दास ने उगला कि वह ये हेरोइन लालपुर के अमन और दरऊ के सावेज उर्फ समीर से लाता है और हल्द्वानी के अर्जुन को सप्लाई करता है। यानी अब पूरे नेटवर्क की गर्दन एसटीएफ के हाथ में आ चुकी है। आने वाले दिनों में और भी कई चेहरों से नकाब हटने वाला है।
पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ाने वाला नेटवर्क
भगवान दास जैसे तस्कर केवल नशे के सौदागर नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ियों को बर्बादी की ओर ढकेलने वाले अपराधी हैं। 52 लाख की हेरोइन कोई छोटा-मोटा धंधा नहीं, यह उसी ज़हरीले कारोबार की बानगी है जिसकी जड़ें गांव-शहर तक फैल चुकी हैं। एसटीएफ ने अब साफ कर दिया है कि चाहे कोई कितना भी चालाक हो, ड्रग माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
ये टीम बन रही है नशा तस्करों की कब्रगाह
इस ऑपरेशन में STF की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट के ये जाबांज शामिल रहे:
- इंस्पेक्टर पावन स्वरुप
- SI विपिन चंद्र जोशी
- SI विनोद चंद्र जोशी
- ASI जगवीर शरण
- हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह
- कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी
थाना किच्छा पुलिस टीम:
- SI बसंत प्रसाद
- आरक्षी किशोर कुमार
- मनोज कुमार
‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान की हकीकत और चुनौती
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और ऐसे किसी भी नेटवर्क की जानकारी तुरंत STF को दें। फोन नंबर: 0135-2656202, 9412029536।
लेकिन असली सवाल ये है — क्या केवल STF ही पूरे राज्य में नशे के खिलाफ मोर्चा लेगी? बाकी एजेंसियां और जिले की पुलिस कब जागेगी? क्या ऐसे बड़े नेटवर्क को पकड़ना सिर्फ स्पेशल टास्क फोर्स की जिम्मेदारी है? अगर हर जिले में इसी तरह की मुहिम चले, तो शायद उत्तराखंड को वाकई ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ कहा जा सके।
ATOM BOMB की सीधी बात:
भगवान दास जैसे तस्करों की गिरफ्तारी महज़ एक कार्रवाई नहीं, ये पूरे सिस्टम को चेतावनी है। अब वक्त है कि नशे के इस कुचक्र को जड़ से उखाड़ा जाए, नहीं तो कल आपके गांव, आपके बच्चे, और आपका भविष्य इसके शिकार होंगे।







