उत्तराखण्ड
रक्षाबंधन पर बाजारों में जेबकतरों से रहे सावधान !
हल्द्वानी (नैनीताल)रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र स्थानीय बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।
नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर है और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर रही है। पुलिस का उद्देश्य अराजक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखना और आमजन को सुरक्षित महसूस कराना है। इसके साथ ही लोगों को जेबकतरों से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि रक्षाबंधन के दिन किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुनिश्चित किया जा रहा है कि यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।