उत्तराखण्ड
भवाली कोतवाल बने सीओ, एसएसपी नैनीताल ने पहनाया बैच
नैनीताल। भवाली कोतवाल डी. आर. वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के पद पर पदोन्नत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने उन्हें पुलिस उपाधीक्षक पद का बैच पहनाकर उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान
श्री डी. आर. वर्मा ने 1997-98 बैच में उप निरीक्षक के पद पर पुलिस सेवा में प्रवेश किया। 2016 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के बाद उन्होंने बदायूं, बिजनौर, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे जिलों में अपनी सेवाएं दीं। वर्तमान में वह प्रभारी निरीक्षक के रूप में भवाली में कार्यरत थे।
एसएसपी ने सराहा योगदान
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने श्री वर्मा के अनुकरणीय कार्यों और उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पदोन्नति से पुलिस विभाग को और मजबूती मिलेगी।
पुलिस परिवार ने दी बधाई
श्री डी. आर. वर्मा की पदोन्नति पर पूरे जनपद पुलिस परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। भवाली पुलिस थाने में भी उनके सहयोगियों ने इस मौके पर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पदोन्नति के बाद श्री वर्मा ने कहा, “मैं विभाग और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा।”