उत्तराखण्ड
रुड़की में बड़ा हादसा: मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत, कई घायल, DM और SSP घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे
जिलाधिकारी और एसएसपी ने हॉस्पिटल में घायलों का हालचाल जाना
रुड़की: तेज बारिश के बाद एक मकान की छत गिरने 12 से अधिक लोग दब गये, इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने हाल ही में तेज बारिश के कारण मकान की छत गिर जाने से घायल हुए लोगों का हालचाल जानने के लिए मैक्स हॉस्पिटल लंढोरा का दौरा किया। इस दुर्घटना में आस मुहम्मद (10 वर्ष) और नगमा (8 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
डीएम गर्बयाल ने डॉक्टरों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। दुर्घटना में घायल हुए 6 अन्य व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
अधिकारियों ने घायलों की स्थिति का जायजा लिया और परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं।