उत्तराखण्ड
छोटे जुआरी, बड़ी कार्रवाई! बनभूलपुरा में 3380 रुपये का “महाजुआ” पकड़ा गया!
हल्द्वानी (वनभूलपुरा) बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को ताश की बड़ी गद्दी और छोटी रकम के साथ तीन जुआरियों को पकड़ लिया। जी हां, रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग क्षेत्र में तीन लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे थे — दांव लगा था पूरे ₹3380 का!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर चल रहे “जुआ विरोधी अभियान” के तहत थाना बनभूलपुरा पुलिस ने ये कार्रवाई की। मौके से 52 पत्ते और ₹3380 नगद बरामद हुए।
गिरफ्तार हुए जुआरी हैं —
1️⃣ फजले अहमद, निवासी लाइन नं.-8
2️⃣ मोहम्मद रफी, निवासी लाइन नं.-17
3️⃣ जिब्राइल, निवासी इंदिरा नगर
तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13G में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अब देखिए न, शहर में करोड़ों के खेल रोज़ चलते हैं — कोई टेंडर में खेलता है, कोई कुर्सी के नीचे।
लेकिन पकड़ में आते हैं तो वही “छोटे जुआरी” जिनकी जेब में तीन हजार और किस्मत में थाने की हाज़िरी होती है।
हल्द्वानी की सड़कों पर बड़े खिलाड़ी SUV में निकल जाते हैं, पर ताश खेलने वाले तीन गरीब पकड़े जाते हैं, जैसे ये ही अर्थव्यवस्था की जड़ें खोद रहे हों!
अंत में बस इतना ही —
3380 रुपये का ये जुआ हल्द्वानी में शायद इसलिए बड़ा माना गया…
क्योंकि बाकी सब तो “कानूनी” दांव खेल रहे हैं!




