उत्तराखण्ड
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई,ऊधम सिंह नगर से 82 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 82 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए तस्कर और उनकी गतिविधियां:
गिरफ्तार अभियुक्तों में वीरपाल पुत्र भूपराम (34 वर्ष) निवासी गुजरु पोस्ट मजिमा थाना विषादगंज, जिला बरेली से 112 ग्राम स्मैक, और शेर सिंह पुत्र रामचंद्र (21 वर्ष) निवासी किनोना पोस्ट कुंडलिया फैजलापुर थाना अलीगंज, जिला बरेली से 163 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह स्मैक वे चन्द्रसेन पुत्र छोटे लाल, निवासी किनोना थाना अलीगंज, बरेली से लेकर आए थे और इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा, और रुद्रपुर में बेचने की फिराक में थे।
एसटीएफ की निरंतर मुहिम:
इस वर्ष एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखंड द्वारा अब तक कुल 6.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, और 300 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है, और 43 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के अंतर्गत एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर की अगुवाई में नशे के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है।
आगे की कार्रवाई:
एसटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसटीएफ प्रमुख ने जनता से अपील की है कि नशे के चंगुल में न फंसे और यदि कहीं तस्करी की गतिविधियां देखें तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ को सूचना दें।
एसटीएफ से संपर्क के लिए:
फोन नंबर: 0135-2656202, 9412029536
इस अभियान में शामिल अधिकारी और टीम के सदस्य:
एंटी नार्कोटिक्स टीम: निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी
पुलभट्टा थाना पुलिस टीम: SI हेम चंद तिवारी, आरक्षी दीपक बिष्ट
एसटीएफ की यह कार्रवाई नशा तस्करी के विरुद्ध उत्तराखंड सरकार की सख्त नीति और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।