उत्तराखण्ड
काशीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 8 चोरी की मोटरसाइकिलें, 1 आईफोन और 2 नाजायज चाकू के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार
काशीपुर, ऊधम सिंह नगर – जिले में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखते हुए काशीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 08 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक आईफोन और दो नाजायज चाकू के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
चोरी की घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय निवासियों द्वारा हाल ही में की गई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने घटनाओं को गंभीरता से लिया। सबसे पहले श्री रोहताश कुमार शर्मा, निवासी आईआईएम कुंडेश्वरी, ने अपनी मोटरसाइकिल के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी तरह अन्य शिकायतकर्ताओं ने भी अपनी मोटरसाइकिलों के चोरी होने की जानकारी दी। एक शिकायतकर्ता श्री शिवम ने बताया कि आईआईएम कुंडेश्वरी रोड स्थित फिलिंग स्टेशन से उनका आईफोन 11 चोरी हो गया था।
इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी
दिनांक 07 नवंबर 2024 को पुलिस टीम ने अभियुक्तों – अनुज शर्मा और राजेश कुमार उर्फ जहरीला – को कुंडेश्वरी स्थित सिडकुल गेट के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें, आईफोन और नाजायज चाकू बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने रुद्रपुर, बाजपुर और अन्य स्थानों से भी मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात कबूली।
बरामदगी का विवरण
08 मोटरसाइकिलें: इनमें से कुछ वाहन बिना नंबर प्लेट के थे, जिनके इंजन और चेसिस नंबर से चोरी की पुष्टि हुई।
01 आईफोन 11: जिसे पेट्रोल पंप से चोरी किया गया था।
02 नाजायज चाकू: अभियुक्तों के पास से बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
राजेश कुमार उर्फ जहरीला: इस पर आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मामलों में आरोप दर्ज हैं।
1. आर्म्स एक्ट के तहत मामला संख्या 232/23
2. आर्म्स एक्ट के तहत मामला संख्या 622/23
3. चोरी के मामले संख्या 698/22 धारा 379/411 के तहत चालानी थाना काशीपुर
अनुज शर्मा: इस पर भी आर्म्स एक्ट और चोरी के मामलों में आरोप दर्ज हैं।
1. चोरी का मामला संख्या 698/22 धारा 379/411
2. आर्म्स एक्ट के तहत मामला संख्या 447/23
पुलिस की सतर्कता और जनता का सहयोग
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।