उत्तराखण्ड
आपदा में उजड़े धराली गांव पर BJP सांसद अजय भट्ट का बेतुका बयान
नैनीताल से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने हाल ही में उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से आई आपदा पर एक विवादित बयान दिया, जिस पर वे सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। अजय भट्ट का बयान था: “बादल फटना आम बात है। जहां विकास कार्य चलता है, वहां थोड़ी बहुत परेशानी तो होती है। प्रकृति की मार को रोकने का हमारे पास कोई साधन नहीं है। इसमें सिर्फ बचाव किया जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि धराली की घटना दुखद है, सरकार लगातार राहत एवं बचाव कार्य कर रही है, और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री खुद व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं, लेकिन जब विकास होता है, तो कुछ परेशानियां भी होती हैं.
सोशल मीडिया में इस बयान को “संवेदनहीन” और “बेतुका” बताया जा रहा है, और कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि भारी जनहानि और दुख के समय इस तरह के बयान को असंवेदनशील माना गया। इस मामले में विपक्षी नेताओं ने भी अजय भट्ट पर निशाना साधा है, और जनता ने उनकी टिप्पणी पर गुस्सा जताया है।







