उत्तराखण्ड
BREAKING NEWS | रामनगर: कोसी नदी किनारे लोहारी घट्टे पर तस्करों की फायरिंग से मचा हड़कंप, ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों को बचाया गया!
BREAKING NEWS | एटम बम
रामनगर: कोसी नदी किनारे लोहारी घट्टे पर तस्करों की फायरिंग से मचा हड़कंप, ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों को बचाया गया!
रामनगर के लोहारी घट्टे क्षेत्र में खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचना पर गए वन विभाग के कर्मचारियों पर तस्करों ने अचानक फायरिंग कर दी थी। हथियारों से लैस तस्करों ने वनकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया था, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई थी।
हालांकि अब राहत की खबर है कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से तस्करों के बीच फंसे अपने साथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सूचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ मनीष जोशी खुद विभागीय टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए और उन्होंने पुलिस को भी तुरंत सूचित किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तस्करों द्वारा काटे गए गिल्टे भी बरामद किए हैँ.
इस घटना ने एक बार फिर जंगलों में सक्रिय तस्कर नेटवर्क और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।







