उत्तराखण्ड
रामनगर:युवक की मौत पर भाई-बहिन के खिलाफ केस दर्ज!
युवक की आत्महत्या के बाद भाई-बहन पर मुकदमा दर्ज
रामनगर।
बीते 5 मई को सोनू कश्यप नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले सोनू ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने दर्द का इज़हार करते हुए शिल्पी नाम की युवती और उसके भाई गौरव पाल को जिम्मेदार ठहराया।
बम्बाघेर निवासी सोनू के बड़े भाई विजय कश्यप की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने अब दोनों भाई बहिन – शिल्पी पाल और गौरव पाल – के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर संख्या 146/25, धारा 108 बीएनएस के तहत यह मामला थाना रामनगर में दर्ज किया गया।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि सोनू कश्यप की शिल्पी नाम की युवती से दोस्ती थी। जब यह बात शिल्पी के भाई गौरव को पता चली, तो उसने सोनू पर मानसिक दबाव डालना शुरू कर दिया। सोनू के परिजनों का आरोप है कि गौरव ने उसे टॉर्चर किया, जिससे मानसिक रूप से टूट चुके सोनू ने आखिरकार आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
सुसाइड नोट ने खोली पोल
सोनू द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट पूरे घटनाक्रम का आईना बन गया। इसमें उसने साफ लिखा कि किस तरह से उसे प्रताड़ित किया गया, और वह किस मानसिक स्थिति में था। यह सुसाइड नोट अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बना हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। शिकायत मिलने के बाद दोनों आरोपियों – शिल्पी और गौरव – के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







