उत्तराखण्ड
यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने का मामला: नैनीताल पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को दबोचा
नैनीताल जिले में बहुचर्चित यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले का पूरा घटनाक्रम
17 नवंबर 2024 को सौरभ जोशी, जो कि ओलिविया कॉलोनी, हल्द्वानी के निवासी हैं और एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी भरा पत्र भेजा। पत्र में 2 करोड़ रुपये की मांग की गई और पैसे न देने पर सौरभ और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
इस शिकायत के आधार पर हल्द्वानी थाने में एफआईआर संख्या 399/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करने और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सौरभ जोशी को धमकी भरे पत्र के स्रोत की गहन जांच की। इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की मदद से आरोपी का ठिकाना पता लगाया गया। एक योजनाबद्ध ऑपरेशन के तहत पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर ओलिविया कॉलोनी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
पकड़े गए आरोपी का नाम अरुण कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थानपुर गांव का निवासी है। 19 वर्षीय अरुण पहले पंजाब के मोहाली स्थित जिरकपुर में रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वहां खराब प्रदर्शन के चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद अधिक पैसा कमाने के लालच में उसने यह अपराध किया।
एसएसपी ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई पर एसएसपी नैनीताल ने टीम को 2500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी
1. उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा – चौकी प्रभारी मंडी
2. उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी टीपीनगर
3. उपनिरीक्षक संजीत राठौर – प्रभारी एसओजी
4. हेड कांस्टेबल इसरार नवी – सर्विलांस सेल
5. हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव – एसओजी
6. कांस्टेबल चंदन नेगी – एसओजी
7. कांस्टेबल अरविंद बिष्ट – एसओजी
8. कांस्टेबल ललित मेहरा – कोतवाली हल्द्वानी
नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस मामले से संबंधित कोई और जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इसके अलावा, ऐसे मामलों में सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की सलाह दी गई है।