उत्तराखण्ड
बिल्डर सुधीर विंडवास के ठिकानों पर सीबीआई का छापा।
देहरादून। सीबीआई ने आज राजधानी देहरादून में उद्योगपति सुधीर विंडवास के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि उद्योगपति सुधीर ने सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किये है, साथ ही इन जमीनों से करोड़ों की अवैध कमाई भी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने बुद्धवार को उद्योगपति सुधीर विंडलास के राजपुर रोड स्थित आवास के साथ साथ उसके अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में सीबीआई की 6 टीमें लगी हुई थी।
बताये जा रहा है कि उद्योगपति सुधीर के खिलाफ सीबीआई ने चार अलग अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने उसके ठिकानों से प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला है। देहरादून के राजपुर थाने में बिल्डर सुधीर विंडलास के खिलाफ जमीनी विवाद का मुकदमा दर्ज है। बताया जा रहा है कि ज़मीनी विवाद के तीन अन्य मामलों की प्रदेश सरकार ने सीबीआई जाँच की संस्तुति की थी।
इसके बाद सी बी आई ने अपनी यह कार्रवाई शुरू की।बिल्डर सुधीर विंडलास जमीनों पर अवैध कब्जे के लिए कुख्यात है।
सीबीआई की 6 टीमों ने एक साथ उसके एक दर्जन से अधिक ठिकानों में छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की है।
आपको बता दें कि बिल्डर सुधीर और उसके सहयोगियों पर वर्ष 2018 से लेकर 2020 तक संपत्ति कब्जाने के चार मुकदमे दर्ज हैं। राज्य सरकार द्वारा सुधीर के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने यह एक्शन लिया है।