Connect with us

उत्तराखण्ड

दिल्ली रूट पर बस सेवाओं को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए अहम निर्देश

उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) की दिल्ली रूट पर बस सेवाओं को सुचारु और प्रभावी बनाने के लिए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज अहम निर्देश जारी किए। दिल्ली में प्रदूषण के चलते पुराने मॉडल की डीजल बसों पर लगे प्रतिबंध के कारण यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए, उन्होंने परिवहन विभाग को त्वरित और ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

प्रमुख निर्देश:

1. बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने पर जोर:
मुख्य सचिव ने यूटीसी को दिल्ली के लिए रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाने और वीकेंड पर बसों की फ्रीक्वेंसी में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इससे यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिल सकेगा।

2. 175 नई बसों की खरीद का प्रस्ताव:
सचिव परिवहन को 175 नई बसों की खरीद के प्रस्ताव पर उच्च स्तर पर वार्ता करने और आज ही निर्णय लेने के निर्देश दिए गए।

3. सीएनजी बसों का शीघ्र संचालन:
जिन 100 सीएनजी बसों की खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 30 बसें निगम को मिल चुकी हैं, उनका संचालन तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए।

4. गाजियाबाद तक बस संचालन:
यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीसी की बसों का संचालन गाजियाबाद में मोहन नगर और कौशांबी तक करने के लिए उत्तर प्रदेश से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। प्रदूषण नियंत्रण के मानकों को पूरा करने वाली बसें दिल्ली तक संचालित होंगी, जबकि अन्य बसें मोहन नगर और कौशांबी तक चलेंगी।

5. भ्रामक सूचनाओं का खंडन:
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि इस संबंध में फैल रही भ्रामक सूचनाओं को स्पष्ट किया जाए, ताकि यात्रियों में कोई गलतफहमी न हो।

यूटीसी के संचालन पर वर्तमान स्थिति:

परिवहन निगम के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के मानकों के चलते पुराने मॉडल की 194 डीजल बसें प्रतिबंधित कर दी गई हैं। पहले 504 बसें प्रतिदिन संचालित होती थीं, लेकिन अब केवल 310 बसें ही चल रही हैं। हालांकि, बस सेवाओं की फ्रीक्वेंसी बढ़ने से यात्रियों को किसी बड़ी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है। लोड फैक्टर, जो पहले 40% था, अब बढ़कर 90-100% हो गया है।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:

इस अहम बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री बृजेश संत, अपर सचिव श्री आनंद श्रीवास्तव और परिवहन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव के इन निर्देशों के बाद उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली रूट पर बस सेवाओं में जल्द ही सुधार होगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page