Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में अवैध टैक्सी स्टैंड पर आयुक्त दीपक रावत सख्त, दी कार्रवाई के निर्देश

हल्द्वानी, 23 दिसंबर 2024:
आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर में अवैध टैक्सी पार्किंग और अघोषित टैक्सी स्टैंड पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभागों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध टैक्सी पार्किंग से मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनती है, जिससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट, आरटीओ और पुलिस विभाग को नियमित चेकिंग, चालान, और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

केएमओयू की शिकायत पर हुआ निरीक्षण

सोमवार को कैम्प कार्यालय में कुमाऊं मोटर्स ओनर्स यूनियन (केएमओयू) ने आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत की कि शहर में कई जगह अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहे हैं, जिससे केएमओयू को भारी नुकसान हो रहा है। शिकायत में कहा गया कि स्टेडियम रोड, रोडवेज स्टेशन, प्रेम टाकिज, एसडीएम कोर्ट के पास, मथुराप्रसाद पेट्रोल पंप, केएमवीएम गेट, और बेस अस्पताल के सामने टैक्सियों द्वारा अवैध रूप से सवारियां भरी जा रही हैं।

अवैध पार्किंग पर ऑन-स्पॉट कार्रवाई

श्री रावत ने दोपहर में शहर के अवैध टैक्सी स्टैंडों का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण क्षेत्र में खड़ी टैक्सियों पर आरटीओ गुरदेव सिंह को ऑन-स्पॉट चालान करने के निर्देश दिए।

केएमवीएम गेट के बाहर खड़ी टैक्सियों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी पुलिस और पार्किंग ठेकेदार पर तय की गई।

मथुराप्रसाद पेट्रोल पंप पर अवैध पार्किंग मिलने पर पेट्रोल पंप मालिक को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसी गतिविधियां पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रोडवेज स्टेशन पर कचरे पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान रोडवेज स्टेशन पर भारी मात्रा में कचरा मिलने पर आयुक्त ने डीएएम रोडवेज संजय पांडे को नियमित सफाई सुनिश्चित करने और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्टेशन का औचक निरीक्षण किया जाएगा और कमियां मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

सड़क चौड़ीकरण पर अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त रुख

आयुक्त ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का उद्देश्य जनता को सुगम आवागमन और जाम से राहत देना है, लेकिन अवैध पार्किंग और टैक्सी स्टैंडों से लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, परिवहन विभाग और पुलिस को समन्वय बनाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दर्जनों टैक्सियों का चालान

निरीक्षण के दौरान आरटीओ गुरदेव सिंह और पुलिस अधिकारियों की टीम ने दर्जनों टैक्सियों का चालान किया। आयुक्त ने कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुधारी जा सके।

निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी:

आरटीओ गुरदेव सिंह

पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी

इस कार्रवाई से शहर में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है। आयुक्त दीपक रावत की इस सख्ती को जनता ने सराहा है और यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई है।

 

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page