उत्तराखण्ड
आपदा पीड़ितों के साथ खड़े दिखे कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत, थराली में बाँटी राहत सामग्री
आपदा पीड़ितों के साथ खड़े दिखे कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत, थराली में बाँटी राहत सामग्री
चमोली: आपदा से जूझ रहे पहाड़ के दर्द को साझा करने और मदद का हाथ बढ़ाने पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने रविवार को चमोली जिले के थराली गाँव में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की।
शनिवार को वह रामनगर से राहत सामग्री से भरा वाहन लेकर थराली पहुँचे थे। रविवार को उन्होंने प्रभावित परिवारों से सीधे बातचीत की और उनके बीच राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में वह व्यक्तिगत रूप से भी और पार्टी स्तर पर भी हर संभव सहयोग करेंगे।
रणजीत सिंह रावत ने कहा— “यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ खड़े होने का है। प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की मदद की ज़रूरत होगी, हम पीछे नहीं हटेंगे।”
थराली क्षेत्र में आपदा के बाद हालात अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। कई गाँव अब भी बुनियादी सुविधाओं और सहायता का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में राहत सामग्री लेकर पहुँचे रणजीत सिंह रावत की मौजूदगी से लोगों में कुछ राहत और उम्मीद देखने को मिली।







