Connect with us

उत्तराखण्ड

जबरन थोपे जा रहे प्रीपेड बिजली मीटरों पर बवाल! कांग्रेस ने किया हल्लाबोल, अधिकारी दफ़्तर से हुए गायब, ऊर्जा विभाग बेनकाब

जबरन थोपे जा रहे प्रीपेड बिजली मीटरों पर बवाल! कांग्रेस ने किया हल्लाबोल, ठेकेदार भागे, ऊर्जा विभाग बेनकाब

रामनगर। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा अब सड़कों पर फूटने लगा है। ग्रामीण इलाकों में जबरन प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि जबरन लगाए गए मीटरों को उखाड़ फेंका जाएगा।

पुलिस का डर दिखाकर जबरन मीटर लगवाने की साजिश!

ऊर्जा निगम और ठेकेदारों की मिलीभगत से नगर और ग्रामीण इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं पर जबरन प्रीपेड मीटर थोपे जा रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गे लोगों को बहलाने-फुसलाने से लेकर पुलिस बुलवाने तक की धमकी दे रहे हैं। लूटावड़ गांव में जब जबरन मीटर लगाए जाने लगे, तो ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। भारी विरोध के बीच कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिसके बाद ठेकेदार और उनके लोग वहां से भाग खड़े हुए।

ऊर्जा विभाग के अधिकारी मौके से गायब, ठेकेदारों को खुली छूट!

जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा विभाग के कार्यालय पर धावा बोला तो वहां का हाल और भी चौंकाने वाला निकला। अधिशासी अभियंता समेत कोई भी वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं था। साफ है कि अधिकारी खुद जानते हैं कि जबरन प्रीपेड मीटर लगाने का काम अवैध तरीके से किया जा रहा है, लेकिन फिर भी भाजपा सरकार की शह पर ठेकेदारों को लूट की खुली छूट दी गई है।

कांग्रेस की चेतावनी – ‘हर हाल में उखाड़ फेंकेंगे मीटर’

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार पहले ही उत्तराखंड की जनता को महंगी बिजली बेचकर लूट रही है। अब प्रीपेड मीटर लगाकर गरीबों का और शोषण किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर जबरन मीटर लगाने की साजिश जारी रही, तो कांग्रेस कार्यकर्ता खुद उन मीटरों को उखाड़ फेंकेंगे और जनता को इस लूट से मुक्ति दिलाएंगे।

जनता में उबाल, ऊर्जा विभाग के खिलाफ तीखा विरोध जारी

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, मालधन ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश, भुवन चंद्र पाण्डेय, गिरधारी लाल, एड. फेजुल हक़, लीलाधर जोशी, युसूफ सिद्दीकी, आनंद नेगी, बबलू तिवारी, मोईन खान, प्रशांत पाण्डे, जरीफ सैफी, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, प्रखर पाण्डे, सुमित तिवारी, गाजी करीम, धीरज उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे।

सरकार की लूट के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा!

कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि यह आंदोलन यहीं खत्म नहीं होगा। जबरन प्रीपेड मीटर लगाने की तानाशाही को हर हाल में रोका जाएगा। जनता को आर्थिक बोझ तले दबाने की इस साजिश के खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। अब देखना यह होगा कि सरकार इस जनविरोधी नीति पर अड़ी रहती है या जनता के आक्रोश के आगे झुकती है!

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page