उत्तराखण्ड
धामी सरकार के खिलाफ रामनगर में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, पेपर लीक प्रकरण पर फूंका पुतला
धामी सरकार के खिलाफ रामनगर में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन, पेपर लीक प्रकरण पर फूंका पुतला
रामनगर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की हालिया परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर मंगलवार को रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और धामी सरकार का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि भाजपा सरकार के संरक्षण में पेपर माफिया छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “पेपर चोर गद्दी छोड़ो” और “बेरोजगार युवाओं का उत्पीड़न बंद करो” जैसे नारे लगाए।
पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि पारदर्शी परीक्षा कराने के सरकार के दावे एक बार फिर झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने आयोग अध्यक्ष के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब खुद अध्यक्ष स्वीकार कर रहे हैं कि प्रश्न पत्र के पन्ने बाहर आ गए, तो यह साफ है कि सरकार और आयोग युवाओं के साथ धोखा कर रहे हैं। रावत ने सवाल उठाया कि भाजपा के पांच सांसद और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद युवाओं का भविष्य क्यों दांव पर लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा से ठीक पहले नकल माफिया हाकम सिंह की गिरफ्तारी ही इस बात का संकेत थी कि माफिया तंत्र सक्रिय है। परीक्षा के दौरान पेपर के अंश बाहर आना सरकार और आयोग की मिलीभगत की पोल खोलता है।
नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा ने कहा कि सरकार एक भी परीक्षा ईमानदारी से नहीं करा पा रही, ऐसे में जनता उससे क्या उम्मीद करे? वहीं, भुवन पाण्डेय ने आपदा काल में परीक्षा कराए जाने को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह कदम युवाओं के साथ अन्याय था।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद नहीं किया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ओम प्रकाश, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, ममता आर्या, नरेश कालिया, नवीन सुनेजा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।







