उत्तराखण्ड
लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले, एक लाख की ठगी
हल्द्वानी। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बार ठगों ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर एक लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में शंकर राम पुत्र गंगा राम निवासी ग्राम हरिपुर शिवदत्त, अर्जुनपुर, गोरापड़ाव ने कहा है कि उसे बीते दिवस एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने उसे यह कहा कि वह उसका दोस्त शर्मा बोल रहा है। उसे अपनी पत्नी को कुछ पैसे भेजने हैं, लेकिन उसके फोन से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। लिहाजा वह उसकी पत्नी के नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दे।
इस पर शंकर राम के फोन पर पैसे भेजे जाने के मैसेज भी आए। इसके बाद शंकर ने फोन करने वाले सख्श द्वारा दिए गए नंबर पर एक लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। इस बीच पता चला कि उसके फोन पर पैसे ट्रांसफर ही नहीं किए गए थे। तब जाकर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।